अनलॉक 2 की गाइडलाइंस जारी करने के बाद भी व्यापारियों को राहत नहीं : प्रवीन भाटी
-मंगल सिंह चौहान- साहिबाबाद। व्यापार मंडल साहिबाबाद के अध्यक्ष प्रधान प्रवीन भाटी ने रविवार को कहा कि व्यापार मंडल साहिबाबाद समस्त व्यापारी दुकानों को सप्ताह में 3 दिनों के स्थान पर 6 दिन खोलने की माँग करता है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से हम साहिबाबाद व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी सप्ताह में दुकानें तीन बार के स्थान पर सभी मॉल्स की तरह छह दिन खोलने की इजाजत हेतु गुज़ारिश करते है। अगर यह पद्धति मॉल्स के लिए लागू की जा सकती हो तो हमारे बाजार के लिए क्यो नही। हमारे और हमारे जैसे अन्य बाजारों के साथ ही ऐसा सौतेला एकतरफा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। श्री भाटी ने कहा कि बड़े ही दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि इस विषय पर ध्यान न देने की वजह से शासन और सरकार के प्रति नाराज़गी बढ़ती जा रही है जिलाधिकारी जी सर्वमान्य है कि हम सबको कोरोना वायरस मैं ही...