अनलॉक 2 की गाइडलाइंस जारी करने के बाद भी व्यापारियों को राहत नहीं : प्रवीन भाटी

                                                                -मंगल सिंह चौहान-


साहिबाबाद। व्यापार मंडल साहिबाबाद के अध्यक्ष प्रधान प्रवीन भाटी ने रविवार को कहा कि व्यापार मंडल साहिबाबाद समस्त  व्यापारी दुकानों को सप्ताह में 3 दिनों के स्थान पर 6 दिन खोलने की माँग करता है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से हम साहिबाबाद व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी सप्ताह में दुकानें तीन बार के स्थान पर  सभी मॉल्स की तरह छह दिन खोलने की इजाजत हेतु गुज़ारिश करते है। अगर यह पद्धति मॉल्स के लिए लागू की जा सकती हो तो हमारे बाजार के लिए क्यो नही। हमारे और हमारे जैसे अन्य बाजारों के साथ ही ऐसा सौतेला एकतरफा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। 



श्री भाटी ने कहा कि बड़े ही दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि इस विषय पर ध्यान न देने की वजह से  शासन और सरकार के प्रति नाराज़गी बढ़ती जा रही है जिलाधिकारी जी सर्वमान्य है कि हम सबको कोरोना वायरस मैं ही जीना है इसी को देखते हैं वे समस्त जगह  दुकानों को प्रतिदिन के आधार खोला जा रहा है हमारे यहाँ भी समस्त मॉल की दुकानें या फिर शराब की दुकानों भी प्रतिदिन के आधार पर खोली जा रही हैं फिर इन ग़रीब और कमज़ोर तबके दुकानदारों के साथ भेदभाव वे अन्याय  क्यों जिलाधिकारी जी दिल्ली नोएडा गुड़गाँव  में दुकानों सप्ताह में छह दिन कुल रहीं हैं और यहाँ तीन दिन क्यों यहाँ तीन दिन दुकान खोलने का तर्कसंगत नहीं है अतः दुकानें महीने में बारह दिन खुलने के कारण इनको किराया निकालने में कठिनाई हो रही है अगर आपके द्वारा उचित और  व्यवहारिक आदेश दिया जाएगा तो सारे व्यापारी आभारी रहेंगे हमें आशा है आप इसमें गंभीरता से विचार करके जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे


Popular posts from this blog

यूपी बाॅर्डर पर ट्रांसपोर्ट गोदाम जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं

मोदीनगर की अवैध पटाखा फैक्ट्री लगी भयंकर आग, 6 महिलाओं समेत 7 की मौत

चार दिन से लापता वृद्ध का कुएं में मिला शव