चार दिन से लापता वृद्ध का कुएं में मिला शव

गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के मथारे गांव का रहने वाला एक वृद्ध 4 दिन पहले लापता हो गया था। जिसका शव रविवार कि दोपहर गांव के चट्टी स्थित एक कुएं से मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस अब जांच में जुटी है। रविवार की सुबह से ही सड़न की महक आ रही थी। जिससे आसपास के लोग परेशान थे और जब लोगों ने सड़न का पता लगाया तो पता चला कि बदबू कुएं से आ रही है। जिस पर लोगों ने कुएं के उपर गंदगी आदि को हटा कर देखने का प्रयास किया तो मृतक का पैर दिखाई दिया। 



ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला। जिसके बाद मृतक के पुत्र जितेन्द्र बनवासी ने अपने पिता मौला राम (60) के रूप में पहचान की और बताया कि उनके पिता बीते चार दिनों से घर से लापता थे। बताया कि मृतक का स्वभाव था कि वह कई दिनों तक घर नहीं आते थे। जिस कारण से उनकी खोजबीन पर बहुत नहीं दिया गया और न ही पुलिस को सूचना ही दी गयी। हालांकि शव मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मौला राम के का शव कुआं से मिला है। जिसका पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया गया है।


Popular posts from this blog

यूपी बाॅर्डर पर ट्रांसपोर्ट गोदाम जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं

मोदीनगर की अवैध पटाखा फैक्ट्री लगी भयंकर आग, 6 महिलाओं समेत 7 की मौत