मोदीनगर की अवैध पटाखा फैक्ट्री लगी भयंकर आग, 6 महिलाओं समेत 7 की मौत
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र स्थित बखरवा गांव में जन्मदिन केक पर लगाई जाने वाली फुलझडी की आड में चलाई जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकृराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से वहां कार्य कर रही 6 महिलाओं समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे का पता चलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर बचाव व राहत कार्य शुरू कराया। इस संबंध में भाजपा जिलाघ्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि मरने वाले लोगों के परिजनों को डीएम की तरफ से दो-दो लाख रूपए की सहायता दिलाने की घोषणा की है और एसएसपी ने इस संबंध में लापरवाही सामने आने पर संबंधित चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले में शासन ने भी संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बखरवा गांव में संचालित एक फैक्ट्री में जन्मदिन के दौरान प्रयोग की जाने वाली फुलझडी बनाई जाती हैं, जबकि इसकी आड में अवैध रूप से पटाखा बनाने का कार्य बडे पैमाने पर किया जा रहा था।रविवार की दोपहर उक्त फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप ले लिया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के अलावा पुलिस व प्रशासन को दी।
मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व एसएसपी कलानिधि नैथानी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया।स्थानीय निवासियों की मानें तो अब से 2 दिन पहले फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा था लेकिन पैसे लेकर मामला रफा-दफा कर दिया गया लोगों का कहना है कि यह अवैध पटाखा फैक्ट्री काफी लंबे समय से चलती आ रही है और इसकी कई बार शिकायत भी की गई है । लेकिन दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया । जिस का हर्जाना आज मासूम महिलाओं को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा अब बड़ा।
मृतकों के परिजनों को मिलेगी दो-दो लाख रूपए की सहायता- दिनेश सिंघल: इस पूरे मामले में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही कराई जा रही है और मृतकों के परिजनो को जिलाधिकारी की तरफ से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले लोगों के 6 महिलाएओं समेत 7 लोग शामिल हैं जबकि आग की चपेट में आने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए हैं। झूलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड: अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हुई सात लोगों की मौत के मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर संबंधित चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। किसी अन्य की लापरवाही भी सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
शासन से लिया पूरे मामले का संज्ञान: मोदीनगर में हुए अग्निकांड में सात लोगों की मौत का पता चलने के बाद शासन ने इसे गंभीरता से लिया है और पूरे मामले में तत्काल डीएम-एससपी को मौके पर भेजकर राहत पहुंचाने के आदेश दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के शोक संपप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम कार्यालय ने मामलो की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिये हैं।