नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने पौधारोपण कर किया वन महोत्सव शुभारम्भ
गाजियाबाद। मिशन वृक्षारोपण के तहत प्रदेश सरकार ने रविवार को एक दिन में 25 करोड़ पौधारोपण कर दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया है। इस क्रम में लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने निकाय क्षेत्र पौधारोपण कर क्षेत्र की जनता को जागरूक करने का भी काम किया।
नपा अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हुए बताया कि वृक्षारोपण करने से पर्यावरण शुद्ध रहता है और लोगों को बीमारियों से भी बचाया जा सकता है। आज पर्यावरण को मनुष्य द्वारा पहुंचाई गये नुकसान के कारण ही हम कहीं न कही जल प्रलय और सूखे की आपका जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं इसलिए मानव जाति का अस्तित्व ही पेड़ पौधों पर निर्भर है। इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि क्योंकि मैं कुछ पीड़ा से भी है जिनसे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पीपल बरगद नील इत्यादि के पेड़ों को अध्यात्म के रास्ते में जोड़ कर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि पहले जल की बर्बादी को पाप माना जाता था इसलिए कमंडल का प्रयोग किया था लेकिन आज कुछ लोगों के कारण जल की बर्बादी हो रही है और आने वाले समय में भारी जल संकट का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए हमें पर्यावरण तरफ विशेष ध्यान देने की जरूरत है और हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं जिससे पर्यावरण शुद्ध रह सके और लोगों को कई परेशानियों से बचाया जा सके।
अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि वन महोत्सव पर प्रदेश सरकार के 25 करोड पेड़ लगाने के संकल्प को पूरा करते हुए नगर पालिका ने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वृक्षारोपण की शुरुआत कराई। उन्होंने कहा कि पेड़ मानव जीवन का आधार और ऑक्सीजन की फैक्ट्री तरह है इसलिए जीवन मे हमें कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध होकर प्रदूषण मुक्त बनाने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान हो सके।