यूपी बाॅर्डर पर ट्रांसपोर्ट गोदाम जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के यूपी बॉर्डर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार को एक ट्रांसपोर्ट का गोदाम आग लगने से खाक हो गया। आग बुझाने में अग्निशमन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार यूपी बॉर्डर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित पशुपति रोड कैरियर नाम का एक ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के गोदाम में रविवार दोपहर में अचानक लग गई और थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की लपटें देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस आग की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियांे ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन आग से ट्रांसपोर्ट गोदाम में रखा सामान बचाया नहीं जा सका। आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया, वहीं गनीमत यह रही कि आग से कोई जन हानि हुई।
दमकल विभाग की 7 गाड़ियों को इस आग पर काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब आग पर काबू पाया गया। गोदाम में आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।